बच्चों का यूनिफॉर्म फंड मिला
अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल जिला शिक्षा अधीक्षक से मिलासंवाददाता, जमशेदपुर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को जय प्रकाश दुबे के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधीक्षक ने मिला. प्रतिनिधिमंडल को बताया गया कि शिक्षकों के वेतन मद की राशि 20 फरवरी तक आवंटित कर दी जायेगी. बच्चों के यूनिफॉर्म […]
अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल जिला शिक्षा अधीक्षक से मिलासंवाददाता, जमशेदपुर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को जय प्रकाश दुबे के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधीक्षक ने मिला. प्रतिनिधिमंडल को बताया गया कि शिक्षकों के वेतन मद की राशि 20 फरवरी तक आवंटित कर दी जायेगी. बच्चों के यूनिफॉर्म की राशि एसएमसी को उपलब्ध करवा दी गयी है. राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र 15 मार्च तक जमा करने को कहा गया है. मरम्मती मद की राशि भी आवंटित कर दी गयी है. इसके अलावा सरस्वती वाहिनी की रसोइया के तीन महीने का मानदेय 2-4 दिनों में भेज दिये जाने की बात कही गयी. प्रतिनिधिमंडल में बबन ओझा, राजा राम गुप्ता, विनोद कुमार राणा, कृष्ण मोहन ठाकुर, ओम प्रकाश चौबे आदि शामिल थे.