– वेतन मिलने तक भूख हड़ताल जारी रखने का निर्णय- चार जवानों के स्वास्थ्य में गिरावट, एक की स्थिति गंभीर संवाददाता, जमशेदपुर वेतन की मांग को लेकर एमजीएम अस्पताल परिसर में भूख हड़ताल पर बैठी होमगार्ड की रामेश्वरी कालिंदी शनिवार को चक्कर खाकर गिर गयी. उसका इलाज करने आयी डॉ शिखा रानी ने जांच कर बताया कि उसके किडनी से संबंधित परेशानी है. अगर जल्द इलाज नहीं किया गया तो स्थिति ज्यादा खराब हो सकती है. इसके साथ ही पार्वती नाग, जितेंद्र कुमार, आशा रानी सांडिल, एनके राय के स्वास्थ्य में गिरावट आयी है. उनकी भी जांच एमजीएम के डॉक्टरों ने की. ज्ञात हो कि अस्पताल की सुरक्षा में लगे 47 होमगार्ड को 11 माह से वेतन नहीं मिला है. इसके विरोध में ऑल इंडिया होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले वे आंदोलनरत हैं. अनशनकारियों ने दवा लेने से किया इंकार भूख हड़ताल पर बैठे होमगार्ड के जवानों ने डॉक्टरों के परामर्श के बावजूद सूई व दवा लेने से इनकार कर दिया. इसकी जानकारी मिलने पर अनशनकारियों से विशेष कार्यपालक दंडाधिकारी यश्मिता कुमारी मिलीं तथा उन्होंने सूई व दवा लेने का आग्रह किया जिसे अनशनकारियों ने ठुकरा दिया.आज पूरे राज्य के होमगार्ड करेंगे आंदोलन : सचिव ऑल इंडिया होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश सचिव सचिंता नंद शर्मा ने कहा कि जब तक इनका वेतन नहीं मिल जाता,भूख हड़ताल जारी रहेगी. रविवार को पूरे राज्य से होमगार्ड के पदाधिकारी यहां पहुंच रहे है. इसको लेकर अस्पताल के उपाधीक्षक व विशेष कार्यपालक दंडाधिकारी यश्मिता कुमारी से बात हुई, लेकिन संतोष जनक बात नहीं हुई.
Advertisement
एमजीएम अस्पताल : महिला होमगार्ड की स्थिति बिगड़ी (फोटो मनमोहन-8)
– वेतन मिलने तक भूख हड़ताल जारी रखने का निर्णय- चार जवानों के स्वास्थ्य में गिरावट, एक की स्थिति गंभीर संवाददाता, जमशेदपुर वेतन की मांग को लेकर एमजीएम अस्पताल परिसर में भूख हड़ताल पर बैठी होमगार्ड की रामेश्वरी कालिंदी शनिवार को चक्कर खाकर गिर गयी. उसका इलाज करने आयी डॉ शिखा रानी ने जांच कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement