गोविंदपुर : साईं मंदिर का द्वितीय स्थापना दिवस मना (फोटो है साईमंदिर गोविंदपुर)

विधायक प्रतिनिधि ने दिया छज्जा बनवाने का आश्वासनजमशेदपुर. शनिवार को छोटा गोविंदपुर स्थित साईं मंदिर का द्वितीय स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर मंदिर में स्थापित शिव, राधा-कृष्ण, बजरंग बली व साईं की विशेष पूजा पाठ के साथ भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया. दोपहर में महाभोग बंटा. प्रात: आरती से पूजा की शुरुआत हुई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2015 11:03 PM

विधायक प्रतिनिधि ने दिया छज्जा बनवाने का आश्वासनजमशेदपुर. शनिवार को छोटा गोविंदपुर स्थित साईं मंदिर का द्वितीय स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर मंदिर में स्थापित शिव, राधा-कृष्ण, बजरंग बली व साईं की विशेष पूजा पाठ के साथ भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया. दोपहर में महाभोग बंटा. प्रात: आरती से पूजा की शुरुआत हुई जिसके पश्चात भजन गायिका रंजना मिश्रा ने भजन प्रस्तुत किया. संध्या काल में राजीव कुमार के नेतृत्व में ऑर्केस्ट्रा टीम ने भजन प्रस्तुत किया. विधायक रामचंद्र सहिस के प्रतिनिधि मंगल महतो ने विधायक की ओर से मंदिर का छज्जा बनवाने का आश्वसन किया. कार्यक्रम में मनोज कुमार, राकेश सिन्हा, मनोज सिन्हा, अरुण व सुधीर सिंह समेत अन्य ने सक्रिय भूमिका निभायी.