राशन कार्ड के लिए झाविमो ने किया प्रदर्शन(फोटो जेवीएम के नाम से है)
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरराशन कार्ड वितरण की मांग को लेकर झाविमो द्वारा विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी( एसओआर) कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. एसओआर को ज्ञापन सौंप कर 15 दिनों के अंदर मानगो, आजाद नगर समेत सभी क्षेत्रों में बन चुके राशन कार्ड को बांटने की मांग की गयी. 15 दिनों में मांग पूरी नहीं होने पर उग्र […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरराशन कार्ड वितरण की मांग को लेकर झाविमो द्वारा विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी( एसओआर) कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. एसओआर को ज्ञापन सौंप कर 15 दिनों के अंदर मानगो, आजाद नगर समेत सभी क्षेत्रों में बन चुके राशन कार्ड को बांटने की मांग की गयी. 15 दिनों में मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गयी. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे जिला अध्यक्ष हाजी फिरोज खान ने कहा कि मानगो एवं आजाद नगर क्षेत्र का नया राशन कार्ड बन चुका है, लेकिन अब तक बांटा नहीं गया है. प्रदर्शन में जिला महामंत्री बबुआ सिंह, जिला उपाध्यक्ष नसीम अंसारी, मो सुजा, निवारण विशाल, मो कासिम, राकेश शर्मा, कैलाश पाल, कन्हैया पुष्टि, जीवन लाल समेत अन्य झाविमो कार्यकर्ता शामिल हुए.