पटमदा : परीक्षा केंद्र से सटे सड़क पर भारी वाहनों के परिचालन रोकने की मांग
पटमदा. पटमदा आजसू पार्टी छात्र मोरचा ने आगामी 16 फरवरी से शुरू होने वाली मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा के दौरान बांगुड़दा आदिवासी उच्च विदाद्यालय व मध्य विद्यालय परीक्षा केंद्र के बाहर मुख्य सड़क पर हाइवा व भारी वाहनों का परिचालन रोकने की मांग की है. इस संबंध में समिति के अध्यक्ष दीपंकर महतो के […]
पटमदा. पटमदा आजसू पार्टी छात्र मोरचा ने आगामी 16 फरवरी से शुरू होने वाली मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा के दौरान बांगुड़दा आदिवासी उच्च विदाद्यालय व मध्य विद्यालय परीक्षा केंद्र के बाहर मुख्य सड़क पर हाइवा व भारी वाहनों का परिचालन रोकने की मांग की है. इस संबंध में समिति के अध्यक्ष दीपंकर महतो के नेतृत्व में शनिवार को पटमदा बीडीओ प्रभात रंजन चौधरी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन की प्रतिलिपि पटमदा व कमलपुर थाना प्रभारी को भी दी गयी है. ज्ञापन में बताया गया है कि पटमदा के सड़कों पर इन दिनों हाइवा जैसे भारी वाहन से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. सड़क पर स्थित परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के साथ किसी प्रकार की घटना न हो, इसके लिए परीक्षा के वक्त सुबह नौ बजे से संध्या छह बजे तक भारी वाहनों का परिचालन रोका जाये.