एसएसएमएम सारजमदा बना विजेता (फोटो डीएस 1 व 2

इजीएल सोसाइटी ने मनाया 46वां वार्षिकोत्सव जमशेदपुर. परसुडीह क्षेत्र के सारजामदा में इजीएल सोसाइटी ने 46वां वार्षिकोत्सव मनाया. दो दिवसीय समारोह के प्रथम दिन स्पोर्ट्स व फुटबॉल प्रतियोगिता हुई. फुटबॉल में 14 टीमों ने भाग लिया. जिसमें एसएसएमएम सारजामदा विजेता और सरना स्पोर्टिंग क्लब बर्मामाइंस उपविजेता बना. मुख्य अतिथि पार्षद राजकुमार सिंह ने फुटबॉल विजेता-उपविजेता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2015 11:03 PM

इजीएल सोसाइटी ने मनाया 46वां वार्षिकोत्सव जमशेदपुर. परसुडीह क्षेत्र के सारजामदा में इजीएल सोसाइटी ने 46वां वार्षिकोत्सव मनाया. दो दिवसीय समारोह के प्रथम दिन स्पोर्ट्स व फुटबॉल प्रतियोगिता हुई. फुटबॉल में 14 टीमों ने भाग लिया. जिसमें एसएसएमएम सारजामदा विजेता और सरना स्पोर्टिंग क्लब बर्मामाइंस उपविजेता बना. मुख्य अतिथि पार्षद राजकुमार सिंह ने फुटबॉल विजेता-उपविजेता व खेलकूद प्रतियोगिता में अव्वल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. इस अवसर पर मुखिया झुरमुनी किस्कू, अध्यक्ष-बुद्धेश्वर मुर्मू, धीरेन टुडू, कुशल टुडू, गोपाल किस्कू, रवींद्र सिंह, रामकंठ टुडू, रंजीत किस्कू, जितराई मुर्मू व अन्य उपस्थित थे.