एबीएमपी हाइस्कूल में स्मार्ट क्लासेस का उदघाटन
(फोटो एबी लाल नाम से है) संवाददाता, जमशेदपुर टाटा मोटर्स के शिक्षा प्रसार केंद्र की ओर से संचालित एबीएमपी हाइस्कूल में टाटा मोटर्स के प्लांट हेड एबी लाल ने स्मार्ट क्लासेस का उदघाटन किया. बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से यह पहल की गयी है. इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने विज्ञान […]
(फोटो एबी लाल नाम से है) संवाददाता, जमशेदपुर टाटा मोटर्स के शिक्षा प्रसार केंद्र की ओर से संचालित एबीएमपी हाइस्कूल में टाटा मोटर्स के प्लांट हेड एबी लाल ने स्मार्ट क्लासेस का उदघाटन किया. बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से यह पहल की गयी है. इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने विज्ञान और पर्यावरण से संबंधित कुछ मॉडल प्रदर्शित किया. प्रदर्शनी का अवलोकन एबी लाल, सुमंत सिन्हा, थॉमस जॉर्ज, हनुमंत राव, अमितेश पांडेय, विश्व मोहन प्रसाद, रवि सिंह, अभिषेक पॉल समेत कई अन्य लोगों ने किया.