बजट पर राय- अशोक कुमार अग्रवाल, मेडिकल व्यवसायी (असंपादित)
अशोक कुमार अग्रवाल, मेडिकल व्यवसायीमहंगे दवाओं को सस्ता करने की जरुरतलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर आम आदमी को राहत तभी मिल सकती है जब उसके जरुरत के सामानों की कीमतों में कमी आएगी. ऐसे में आगामी बजट में आम नागरिकों के हितों के बारे में कुछ होना चाहिए तो सबसे ज्यादा जरुरी यह है कि महंगे दवाइयों के […]
अशोक कुमार अग्रवाल, मेडिकल व्यवसायीमहंगे दवाओं को सस्ता करने की जरुरतलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर आम आदमी को राहत तभी मिल सकती है जब उसके जरुरत के सामानों की कीमतों में कमी आएगी. ऐसे में आगामी बजट में आम नागरिकों के हितों के बारे में कुछ होना चाहिए तो सबसे ज्यादा जरुरी यह है कि महंगे दवाइयों के कीमतों में कमी करना चाहिए. इस मामले में कदम उठाते हुए सरकार को इन दवाओं में कुछ रिबेट देना चाहिए. चाहे अमीर हो या फिर गरीब दवाई ऐसी जरुरी चीज है जिसे मरीज बीमारी को ठीक करने के लिए खाता है. इसलिए महंगे दवाईयों की कीमतों में कमी करना चाहिए. साथ ही सरकार को जेनरिक दवाईयों की उपलब्धता को भी बढ़ाना चाहिए. ताकि इसका सीधा फायदा आम नागरिकों तक पहुंचे. कुछ दवाईयों के कंपनी की कीमते व होल सेल की कीमते में काफी अंतर होता है. ऐसे में वो कंपनिया डॉक्टर को कमीशन देते हैं. ऐसे में दवाईयों के कीमत निर्धारण के बारे में सरकार को पहल करना चाहिए. वहीं वर्तमान समय में तमाम डायगनेष्टिक सेंटर व वहां होने वाले जांच की कीमतों में अंतर हैं. इस दिशा में भी सरकार को पहल करने की जरुरत है ताकि आम नागरिकों को फायदा हो सकें.