20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुआरियों को कोर्ट ले जाते रोका, लाठी चार्ज

जमशेदपुर: आरोपियों को कोर्ट ले जाने से रोक रहे बस्तीवासियों को पुलिस ने लाठी चार्ज कर खदेड़ा. घटना बागबेड़ा में शनिवार शाम चार बजे हुई. इसके बाद बागबेड़ा पुलिस जुआ खेलने के आरोपी सरगना अंजनि समेत 10 को कोर्ट ले गयी. लोगों का कहना था कि जमानती धारा के बावजूद जेल भेजने के इरादे से […]

जमशेदपुर: आरोपियों को कोर्ट ले जाने से रोक रहे बस्तीवासियों को पुलिस ने लाठी चार्ज कर खदेड़ा. घटना बागबेड़ा में शनिवार शाम चार बजे हुई. इसके बाद बागबेड़ा पुलिस जुआ खेलने के आरोपी सरगना अंजनि समेत 10 को कोर्ट ले गयी. लोगों का कहना था कि जमानती धारा के बावजूद जेल भेजने के इरादे से पुलिस उन्हें कोर्ट ले जा रही है.

इस दौरान लोगों ने करीब 10 मिनट तक हंगामा किया. सूचना पाकर बागबेड़ा थाना प्रभारी राजेश रंजन पहुंचे. पुलिस ने लाठी चार्ज कर लोगों को खदेड़ा. इसके बाद बस्ती के लोगों ने विधायक मेनका सरदार और एसएसपी से बात की. काफी दबाव के बाद बिष्टुपुर से सभी आरोपियों को वापस थाना लाया गया. थाने में अंजनि पांडेय को छोड़कर नौ आरोपियों जमानत पर रिहा कर दिया गया. इस दौरान पुलिस ने मीडियाकर्मी पर भी गुस्सा उतारा.

मालूम हो कि बागबेड़ा पुलिस ने याराना इंक्लेव के पास स्थित निर्माणाधीन मकान में चल रहे जुआ अड्डा पर छापामारी की थी. इस दौरान 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. सभी के पास से कुल 87 हजार 720 रुपये, तास का पत्ता, 10 पीस मोबाइल फोन और अन्य सामान जब्त किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें