सत्ता पक्ष ने गुप्त एजेंडे के तहत ट्यूब कैंटीन सहित अन्य कई विभागों को आउटसोर्स कराया एवं ग्रेड रिविजन में भी 5-6 वर्ष बढ़ाया. नया एलाउन्स तो चालू नही करा पाये जो एलाउंस मिलता था उसे भी कम करवा दिया. अपने गुप्त एजेंडे में सुपरवाइजरों का फर्रलो, सर्विसेस डिपार्टमेंट को आउटसोर्स, टीएमएच एवं रिटायर्ड कर्मचर्ाीयों के इलाज में पैसे लगेंगे, इस तरह का गुप्त एजेंडा है. रघुनाथ पांडेय की टीम यूनियन में पुन: आने पर इस गुप्त समझौते को लागू नही होने देगी.
Advertisement
पीएन सिंह की टीम जीती,तो फिर गुप्त समझौता : विपक्ष
जमशेदपुर: बारीडीह में शनिवार को रघुनाथ पांडेय की टीम की एक सभा हुई जिसमें कमेटी मेंबरों के अलावा बारीडीह में रहनेवाले ट्यूब एवं एनएस ग्रेड के कर्मचारी उपस्थित थे. वक्ताओं ने कहा कि सत्ता पक्ष ने पिछली बार जिस तरकीब से सत्ता हासिल किया था, उसी का इस्तेमाल करने के लिए कंपनी के बाहर चुनाव […]
जमशेदपुर: बारीडीह में शनिवार को रघुनाथ पांडेय की टीम की एक सभा हुई जिसमें कमेटी मेंबरों के अलावा बारीडीह में रहनेवाले ट्यूब एवं एनएस ग्रेड के कर्मचारी उपस्थित थे. वक्ताओं ने कहा कि सत्ता पक्ष ने पिछली बार जिस तरकीब से सत्ता हासिल किया था, उसी का इस्तेमाल करने के लिए कंपनी के बाहर चुनाव कराने का प्रयास कर रहा है. ताकि बाहरी लोगों से मजदूरों को डरा कर सत्ता हासिल किया जाये.
आज क्वार्टर में रहने वाले कर्मचर्ीयों को लाखों रुपये का नुकसान सत्ता पक्ष करा रहा है. क्वार्टर का शेड तोड़ना पड़ रहा है तब जाकर कही क्वार्टर फिक्सअप हो रहा है. हमारी टीम आने पर किसी भी कर्मचारी का क्वार्टर के शेड को तोड़ने नही दिया जायेगा. वक्ताओं ने कहा एलडी-1, एलडी-2, एचएसएम, आरएंडडी साइंटिफिक सर्विसेस और सर्विसेस एरिया मे रुके हुए आइबी और रिऑर्गेनाइजेशन पर तुरंत कार्रवाई की जायेगी. अगर टीम जीतती है तो एनएस ग्रेड में भी सुधार लाया जायेगा. वक्ताओं ने कहा रघुनाथ पांडेय का सपना है कि कर्मचारियों के बच्चो एवं निबंधितों को नौकरी एवं कर्मचारियों को अपना घर दिलाने का. बैठक में शैलेश सिंह, बीबी सिंह, गुलाम मोइनुद्दीन, एसपी सिंह, अश्वनी माथन, मंग्लेश्वर सिंह, जगदीश राव, केसी मांझी, वीके सिंह, ई़ सतीश कुमार, एसके झा (सिनटर), मनोज तिवारी, पंकज श्रीवास्तव,यूके तिवारी, रोहित नंदन, एके सिन्हा, मुनेश्वर पांडेय आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement