टाटा वर्कर्स यूनियन: निर्वाचन क्षेत्र का निर्धारण आज

जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव को लेकर निर्वाचन क्षेत्रों का निर्धारण रविवार को हो जायेगा. शाम चार बजे के बाद इसको जारी किया जा सकता है. इसको लेकर एडीसी सुनील कुमार के नेतृत्व में पूरी टीम काम कर रही है. बताया जाता है कि 90 प्रतिशत निर्वाचन क्षेत्र का निर्धारण हो चुका है. दस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2015 9:18 AM
जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव को लेकर निर्वाचन क्षेत्रों का निर्धारण रविवार को हो जायेगा. शाम चार बजे के बाद इसको जारी किया जा सकता है. इसको लेकर एडीसी सुनील कुमार के नेतृत्व में पूरी टीम काम कर रही है. बताया जाता है कि 90 प्रतिशत निर्वाचन क्षेत्र का निर्धारण हो चुका है.

दस प्रतिशत पर काम हो रहा है और कुछ स्थानों पर कमेटी में अंतिम सहमति नहीं बनी है. चुनाव ग्लोबल नहीं होगा, निर्वाचन क्षेत्र बनाया जा रहा है. रविवार तक अंतिम निर्णय ले लिया जायेगा और शाम 4.30 बजे शाम प्रकाशित कर दिया जायेगा. दो दिनों में दावा-आपत्ति लिया जायेगा और उसके बाद दावा-आपत्ति का निस्तारण किया जायेगा. 25-30 एक ही विभाग में दो सीट और 2-3 तीन सीट का मामला है. जिला प्रशासन की ओर से तैयारी की गयी है कि डिपार्टमेंट को नहीं तोड़ा जाये. हो सकता है कि दो निर्वाचन क्षेत्र को मिला कर चुनाव कराना पड़े. कमेटी रविवार को फिर से कंपनी का दौरा कर सकती है. छोटे डिपार्टमेंट को मिला रहे हैं तो डिवीजन से बाहर नहीं जा रहे हैं. सेक्शन का जोड़-घटाव किया जा रहा है.

वोटिंग एक से ज्यादा स्थानों पर होगी
वोटिंग एक से ज्यादा स्थानों पर होने की संभावना है. इसको लेकर यह तय किया गया है जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स या फिर कंपनी के स्टीलेनियम हॉल या फिर जेनरल ऑफिस और टाउन ऑफिस के आसपास एक नया वोटिंग स्थल बनाया जा सकता है. टीएमएच में भी मतदान हो सकता है. इसको लेकर आवश्यक कदम उठाया गया है.
महिलाकर्मियों ने मांगी अलग सीट
आरएमएम (लोको) की चंपा टुडू के नेतृत्व में 55 महिला कर्मियों ने एडीसी को ज्ञापन देकर महिला कर्मियों के लिए अलग से सीट देने की मांग की है. आवेदन में कहा है कि आरएमएम(लोको) में 45 महिलायें कार्यरत हैं. पूर्व में अलग सीट मिलता था जिसके आधार पर इस चुनाव में महिला कर्मियों के लिए अलग सीट दी जाये. महिलाओं के लिए पहले सीट भी आरक्षित रही है. लिहाजा, इस सीट को भी आरक्षित करने की मांग की गयी है.
ऑफिस बियररों की गाड़ी का इस्तेमाल रोकें
टाटा वर्कर्स यूनियन के ऑफिस बियररों की गाड़ी का इस्तेमाल रोकने की मांग की गयी है. कमेटी मेंबर सरोज पांडेय और मंगलेश्वर सिंह ने एडीसी को ज्ञापन सौंपा है. इसमें कहा गया है कि ऑफिस बियरर यूनियन की गाड़ी का बेजां इस्तेमाल कर रहे हैं. जब आचार संहिता लागू कर दिया गया है, तब इन गाड़ियों का इस्तेमाल रोक देना चाहिए. ड्राइवर और गाड़ी से लेकर यूनियन के कर्मचारियों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.
चुनाव शांतिपूर्वक होगा : नितेश व टीम
यूनियन के कमेटी मेंबर नितेश राज व उनकी टीम ने एक मीटिंग की. इस मीटिंग में एसडीओ को चुनाव स्थान तय करने के लिए पूरी स्वतंत्रता दी गयी. नितेश राज व उनकी टीम ने कहा कि चुनाव तो गुप्त मतदान से होना है. लिहाजा, इसमें किसी तरह की दिक्कत नहीं है कि चुनाव कहां होगा. मीटिंग में अमरनाथ ठाकुर, कन्हैया सिंह, जेपी लेंका, अनिल कुमार मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version