एक महिला के पेट से निकला 32 किलो का ट्यूमर

गंगा मेमोरियल अस्पताल में घाटशिला के बड़ाजुड़ी निवासी जीरा हेंब्रम के पेट से 15 किलो व जीथो सोरेन के पेट से 12 किलो का और नंदनी सोरेन के पेट से 32 किलो का ट्यूमर निकाला गया. तीनों का ऑपरेशन नि:शुल्क किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 12:06 AM

गंगा मेमोरियल अस्पताल में तीन महिलाओं की हुई नि:शुल्क सर्जरी

जमशेदपुर :

मानगो डिमना रोड स्थित गंगा मेमोरियल अस्पताल में घाटशिला के बड़ाजुड़ी निवासी जीरा हेंब्रम के पेट से 15 किलो व जीथो सोरेन के पेट से 12 किलो का ट्यूमर डॉक्टरों ने निकाला. वहीं नंदनी सोरेन के पेट से 32 किलो का ट्यूमर निकाला गया. तीनों का ऑपरेशन नि:शुल्क किया गया. तीनों महिलाएं काफी गरीब परिवार से है. आर्थिक तंगी के कारण तीनों अपना इलाज नहीं करा पा रही थी. कई वर्षों से पेट में ट्यूमर लेकर घूम रही थी. डिमना रोड स्थित गंगा मेमोरियल अस्पताल के संचालक डॉ नागेंद्र सिंह द्वारा अपनी मां गंगा देवी की याद में दो माह से जगह-जगह शिविर लगाया जा रहा था. शिविर में चयनित मरीजों की नि:शुल्क सर्जरी की जा रही थी. घाटशिला में भी शिविर लगायी गयी थी, जिसमें तीनों की जांच कर डॉक्टरों ने नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए चुना था. तीनों का ऑपरेशन कर ट्यूमर निकाल दिया गया है. तीनों अब स्वस्थ हैं. इसकी जानकारी देते हुए गंगा मेमोरियल अस्पताल के संचालक डॉ नागेंद्र सिंह ने बताया कि इस बार 427 मरीजों की नि:शुल्क सर्जरी का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन अभी तक 360 मरीजों का ही ऑपरेशन हो सका है. इसे देखते हुए तिथि बढ़ाकर 15 अगस्त तक कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि अगर कोई गरीब है और उन्हें सर्जरी की जरूर है तो वह सीधे आकर भी संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि 427 मरीजों की सर्जरी होने पर 16 हजार नि:शुल्क ऑपरेशन का लक्ष्य वह पूरा कर लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version