असंगठित मजदूरों को दिलायें हक : उषा सिंह (उमा-13)
-टिनप्लेट यूनियन में इंडस्ट्रिऑल ग्लोबल यूनियन की क्षेत्रवार बैठकसंवाददाता, जमशेदपुर टिनप्लेट यूनियन में संगठनकर्ता शैलेश पांडेय की अध्यक्षता रविवार को इंडस्ट्रिऑल ग्लोबल यूनियन की क्षेत्रवार बैठक हुई. इस अवसर पर मुख्य अतिथि उषा सिंह (झारखंड असंगठित मजदूर यूनियन की उपाध्यक्ष) ने कहा कि असंगठित मजदूरों को संगठित करने का सभी को प्रयास करना चाहिए. हमारे […]
-टिनप्लेट यूनियन में इंडस्ट्रिऑल ग्लोबल यूनियन की क्षेत्रवार बैठकसंवाददाता, जमशेदपुर टिनप्लेट यूनियन में संगठनकर्ता शैलेश पांडेय की अध्यक्षता रविवार को इंडस्ट्रिऑल ग्लोबल यूनियन की क्षेत्रवार बैठक हुई. इस अवसर पर मुख्य अतिथि उषा सिंह (झारखंड असंगठित मजदूर यूनियन की उपाध्यक्ष) ने कहा कि असंगठित मजदूरों को संगठित करने का सभी को प्रयास करना चाहिए. हमारे आस-पास छोटे स्तर पर भी असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे श्रमिकों को संगठित कर उनको उनका हक दिलाने की आवश्यकता है. सम्मानित अतिथि शिखा चौधरी (महिला इंटक की जिलाध्यक्ष) ने कहा कि श्रमिकों को संगठित कर जागरूक करने की आवश्यकता है. केबुल यूनियन के महासचिव यूके शर्मा ने भी श्रमिकों के जागरुकता पर जोर दिया. क्षेत्रवार बैठक में ट्रेड यूनियन के द्वितीय स्तर के नेताओं को संबोधित करते हुए शैलेश पांडेय ने कहा कि असंगठित मजदूरों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इस क्षेत्र में काम करने की काफी संभावनाए हैं. बैठक का संचालन अमृत रंजन महतो तथा धन्यवाद ज्ञापन संजीव कुमार ठाकुर ने किया. बैठक में दुर्गाराम बैठा, सबीर नंदी, केपी सिंह, सुष्मिता, रंजना, लक्ष्मी, अर्पणा सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.