सरजामदा : 30 लोगों ने किया रक्तदान फोटो डीएस 3 नाम से
जमशेदपुर. सरजामदा पुराना बस्ती के जून चौक पर रविवार को आदिवासी मार्शल समिति ने 5वां रक्तदान शिविर लगाया. यहां 30 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया. मौके पर बतौर अतिथि पार्षद राजकुमार सिंह, बारीगोड़ा के माझी बाबा जसाई मुर्मू एवं सारजामदा निदिरटोला के माझी जयशंकर टुडू उपस्थित थे. शिविर को सफल बनाने में डा. बी. […]
जमशेदपुर. सरजामदा पुराना बस्ती के जून चौक पर रविवार को आदिवासी मार्शल समिति ने 5वां रक्तदान शिविर लगाया. यहां 30 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया. मौके पर बतौर अतिथि पार्षद राजकुमार सिंह, बारीगोड़ा के माझी बाबा जसाई मुर्मू एवं सारजामदा निदिरटोला के माझी जयशंकर टुडू उपस्थित थे. शिविर को सफल बनाने में डा. बी. सोरेन, माइकल हो, विनोद माझी, बबलू गागराई, सलखू मार्डी, दुगई कुंकल, संजय महतो समेत आदिवासी ब्वायज क्लब बारीगोड़ा व सरना समाज गांवता के सदस्य उपस्थित थे.