आम बजट : खुलें ज्यादा से ज्यादा इनक्यूबेशन सेंटर
केवीएस प्रकाश सॉफ्टवेयर डेवलेपरवेब डेवलपमेंट क्षेत्र में संभावनाएं बढ़ती जा रही हैं. इसके अलावा और भी कई ऐसे इनोवेटिव फिल्ड हैं, जहां रोजगार के अवसर तैयार हो रहे हैं. इनमें प्रशिक्षित लोगों की जरूरत होती है. देश में इनके प्रशिक्षण संस्थान तो हैं, लेकिन काफी कम. युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए जरूरी है कि […]
केवीएस प्रकाश सॉफ्टवेयर डेवलेपरवेब डेवलपमेंट क्षेत्र में संभावनाएं बढ़ती जा रही हैं. इसके अलावा और भी कई ऐसे इनोवेटिव फिल्ड हैं, जहां रोजगार के अवसर तैयार हो रहे हैं. इनमें प्रशिक्षित लोगों की जरूरत होती है. देश में इनके प्रशिक्षण संस्थान तो हैं, लेकिन काफी कम. युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए जरूरी है कि सरकार ज्यादा से ज्यादा इनक्यूबेशन सेंटर (प्रशिक्षण केंद्र) खोले. ऐसा करने से यंग एंटरपे्रन्योर के आइडिया को प्रोत्साहन मिलेगा. साथ ही युवाओं को रोजगार मिलेगा और राजस्व में बढ़ोतरी होगी. इस प्रोग्राम के तहत युवा बिजनेस प्लानिंग, नेटवर्किंग, मार्केटिंग के साथ-साथ फंड रेजिंग जैसी बारीकियों को सीख सकेंगे. इन इनक्यूबेशन सेंटर में अत्याधुनिक व्यवस्थाएं होनी चाहिये. वर्तमान में युवाओं के लिए अच्छी शिक्षा व रोजगार सबसे महत्वपूर्ण है. बजट में युवाओं की इस जरूरत की पूर्ति के लिए भी कदम उठाये जाएं.
