मांदर की थाप पर थिरका हो समुदाय (फोटो दूबे जी : अभी दिख नहीं रही है)

एग्रिको बारा फ्लैट मैदान में मना मागे उत्सव (फ्लैग)आयोजक : अखिल झारखंड सरना समिति संवाददाता, जमशेदपुर एग्रिको बारा फ्लैट मैदान में आदिवासी हो समुदाय के लोगों ने रविवार को मागे उत्सव मनाया. इसके तहत दोपहर में मागे दुरंग, इसके बाद मागे सुसुन कार्यक्रम हुआ. उत्सव के दौरान पारंपरिक पोशाक में मांदर व नगाडे़ की थाप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2015 8:04 PM

एग्रिको बारा फ्लैट मैदान में मना मागे उत्सव (फ्लैग)आयोजक : अखिल झारखंड सरना समिति संवाददाता, जमशेदपुर एग्रिको बारा फ्लैट मैदान में आदिवासी हो समुदाय के लोगों ने रविवार को मागे उत्सव मनाया. इसके तहत दोपहर में मागे दुरंग, इसके बाद मागे सुसुन कार्यक्रम हुआ. उत्सव के दौरान पारंपरिक पोशाक में मांदर व नगाडे़ की थाप पर युवक-युवतियों ने नृत्य किया. इससे पहले समाज के दिउरी दीनू सामद ने पूजा अर्चना कर सुख, समृद्धि व कल्याण के लिए प्रार्थना की. उत्सव में बागुनहातु, मानगो समेत अन्य जगहों से आयी नृत्य मंडली शामिल हुई. इनका रहा योगदान : बीएन बोदरा, सुशील सामद, कुना लामाय, मनीसिंह कुंटिया, सुकमति कंडयांगबुरू, जयंती चातर, बुधनी बिरुआ, दिउरी दीनू सामद, बालेमा देवगम, मुन्ना गागराई, नीरल होनहागा, अमर सिंह, घासीराम सामद, दिसींग बारी, करन सांडिल, गणेश हांसदा, पीरु बारी, सन्नी सिदो, सिकुर पाडे़या व अन्य.

Next Article

Exit mobile version