सोनारी : शिविर में 110 लोगों के दांतों की जांच (फोटो हैरी-1)
-हेल्पिंग इंडिया ट्रस्ट एवं अवध डेंटल कॉलेज के सहयोग से लगा शिविरजमशेदपुर. सोनारी गुरुद्वारा में रविवार को आयोजित शिविर में 110 लोगों के दांतों की जांच की गयी. उनके बीच ब्रश व टूथपेस्ट वितरित किया गया. शिविर हेल्पिंग इंडिया ट्रस्ट एवं अवध डेंटल कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में लगाया गया. सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के […]
-हेल्पिंग इंडिया ट्रस्ट एवं अवध डेंटल कॉलेज के सहयोग से लगा शिविरजमशेदपुर. सोनारी गुरुद्वारा में रविवार को आयोजित शिविर में 110 लोगों के दांतों की जांच की गयी. उनके बीच ब्रश व टूथपेस्ट वितरित किया गया. शिविर हेल्पिंग इंडिया ट्रस्ट एवं अवध डेंटल कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में लगाया गया. सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने शिविर का शुभारंभ किया. शिविर में हरजीत सिंह सोनी, स्वाति सिंह, डॉ अपूर्वा, डॉ रोहित कुमार, डॉ सोफिया, डॉ श्रीकांत का सक्रिय योगदान रहा.