कंपनी का सीक्वल बनायेंगे विवेक ओबेरॉय
मुंबई. बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता विवेक ओबेरॉय अपनी सुपरहिट फिल्म ‘कंपनी’ का सीक्वल बना सकते हैं. विवेक ओबेरॉय ने बॉलीवुड में अपने कैरियर की शुरुआत वर्ष 2002 में प्रदर्शित फिल्म ‘कंपनी’ से की थी. फिल्म में विवेक की चंद्रकांत चंदू की भमिका को काफी पसंद किया गया था. फिल्म में अपने दमदार अभिनय के लिये […]
मुंबई. बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता विवेक ओबेरॉय अपनी सुपरहिट फिल्म ‘कंपनी’ का सीक्वल बना सकते हैं. विवेक ओबेरॉय ने बॉलीवुड में अपने कैरियर की शुरुआत वर्ष 2002 में प्रदर्शित फिल्म ‘कंपनी’ से की थी. फिल्म में विवेक की चंद्रकांत चंदू की भमिका को काफी पसंद किया गया था. फिल्म में अपने दमदार अभिनय के लिये विवेक ओबेरॉय को कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था. चर्चा है कि विवेक अब कंपनी का सीक्वल बनाने की तैयारी कर रहे हैैं. विवेक ने फिल्म के लिये तीन पटकथा पढ़ी हैं. विवेक को लगता है कि कंपनी की फ्रेंचाइजी बहुत अच्छी चलेगी. इसकी शूटिंग जुलाई में शुरू हो सकती है. चर्चा है कि विवेक ‘कंपनी 2’ का हिस्सा नहीं होंगे. फिल्म में सारी नयी कास्ट होगी. रामगोपाल वर्मा जिन्होंने पहले इस फिल्म का निर्देशन किया था, वह इसके लिए क्रिएटिव अडवाइजर होंगे.