जवाहरनगर में राष्ट्रीय एकता पर सम्मेलन २े(मनमोहन का फोटो)
जमशेदपुर. जमीअत उलेमा हिंद द्वारा रविवार को जवाहरनगर रोड नंबर नौ में राष्ट्रीय एकता विषय पर सम्मेलन का आयोजन किया. इस अवसर पर मुख्यवक्ता के रूप में हल्दीपोखर मुफ्ती निशाद, मौलाना जाहिद नदवी, जसवंत सिंह, राजा राम समेत काफी प्रमुख लोग उपस्थित थे. मौलाना जाहिद नदवी ने कहा कि अंतिम रसूल (सल.) ने फरमाया कि […]
जमशेदपुर. जमीअत उलेमा हिंद द्वारा रविवार को जवाहरनगर रोड नंबर नौ में राष्ट्रीय एकता विषय पर सम्मेलन का आयोजन किया. इस अवसर पर मुख्यवक्ता के रूप में हल्दीपोखर मुफ्ती निशाद, मौलाना जाहिद नदवी, जसवंत सिंह, राजा राम समेत काफी प्रमुख लोग उपस्थित थे. मौलाना जाहिद नदवी ने कहा कि अंतिम रसूल (सल.) ने फरमाया कि हम सब का पालन हार एक है. इसलिए हमें अनेकता में एकता की बुनियाद को मजबूत करना है. हम एक देशवासी हैं, हमें आपसी भाईचारा को मजबूत कर नफरत की दीवार को गिराना है. मुफ्ती निशात ने कहा कि हिंदुस्तान की आजादी में मुसलमानों का भी बड़ा योगदान है. जसवंत सिंह ने कहा कि मानवता सबसे बड़ा धर्म है. इस अवसर पर हाफिज अनवर हुसैन, मोहम्मद इरफान अंसारी, जमील अख्तर कासमी, मौलाना असमल, मौलाना कलीम, कारी शहूद, मौलाना अब्दुल्लाह , कारी मआस समेत काफी लोग उपस्थित थे.