उलीडीह : रंगदारी मांगने वाले दो गये जेल
– ज्वेलरी व्यवसायी से पांच लाख रुपये व सोने की चेन मांगी थी – अनिकेत की संलिप्तता की पुलिस कर रही जांच वरीय संवाददाता, जमशेदपुरज्वेलरी व्यवसायी की मां सुमिता पाल से पांच लाख और सोने की चेन रंगदारी मांगने के आरोपी कुणाल पाल तथा राकेश कुमार को उलीडीह पुलिस ने जेल भेज दिया है. वहीं […]
– ज्वेलरी व्यवसायी से पांच लाख रुपये व सोने की चेन मांगी थी – अनिकेत की संलिप्तता की पुलिस कर रही जांच वरीय संवाददाता, जमशेदपुरज्वेलरी व्यवसायी की मां सुमिता पाल से पांच लाख और सोने की चेन रंगदारी मांगने के आरोपी कुणाल पाल तथा राकेश कुमार को उलीडीह पुलिस ने जेल भेज दिया है. वहीं कुणाल के अन्य साथी अनिकेत कुमार की संलिप्तता पर जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक अनिकेत कुमार कुणाल से मिलने घर आया था. पुलिस की छापेमारी के दौरान अनिकेत घर से निकल रहा था. घटना में पुलिस को अनिकेत की संलिप्तता अबतक नहीं मिली है. दूसरी तरफ उलीडीह थाना प्रभारी सुषमा कुमारी के बयान पर कुणाल और राकेश के खिलाफ थाने में आर्म्स एक्ट का एक अन्य मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक सुमिता पाल ने पुलिस को बताया था कि उसके मोबाइल पर 8 फरवरी को 8252283063 से किसी ने कॉल कर पांच लाख रुपये रंगदारी मांगी. महिला को रुपये लेकर डिमना रोड स्थित सुमन होटल के पास बुलाया. पुलिस सादे लिवास में होटल के पास अपराधियों का इंतजार कर रही थी. कुछ देर बाद पुलिस को सूचना मिली कि अपराधियों ने महिला को मनोज स्टोर के अंदर बुलाया है. पुलिस की घेराबंदी से बाइक पर सवार होकर आया कुणाल और उसका दोस्त राकेश पकड़ा गया था. पुलिस ने कुणाल की डिस्कवर बाइक (जेएच05एएल-6481) भी जब्त की है. जिस फोन से रंगदारी मांगी जा रही थी, उसे पुलिस ने कुणाल के घर से बरामद किया है.