गोलपहाड़ी में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित

(फोटो ऋषि की होगी)यज्ञानुष्ठान में भारी संख्या में श्रद्धालु हुए शामिललाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर पूरे शहर के आस्था के केंद्र गोलपहाड़ी के ऊपर रविवार प्रात: मां दुर्गा की प्रतिमा की पूरे विधि विधान के साथ स्थापना की गयी. जेएमडी ग्रुप ऑफ पावर की ओर से आयोजित उक्त स्थापना समारोह के तहत सबसे पहले आज प्रात: […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2015 11:03 PM

(फोटो ऋषि की होगी)यज्ञानुष्ठान में भारी संख्या में श्रद्धालु हुए शामिललाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर पूरे शहर के आस्था के केंद्र गोलपहाड़ी के ऊपर रविवार प्रात: मां दुर्गा की प्रतिमा की पूरे विधि विधान के साथ स्थापना की गयी. जेएमडी ग्रुप ऑफ पावर की ओर से आयोजित उक्त स्थापना समारोह के तहत सबसे पहले आज प्रात: चंडीपाठ का आयोजन किया गया, जिसके बाद हवन एवं पूर्णाहुति भी की गयी. दोपहर 12:30 बजे से मां का लंगर आरंभ हुआ जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत की. बाद में पूरे दिन श्रद्धालुओं ने मां की भजनों के माध्यम से खुश करने का प्रयास करते रहे.

Next Article

Exit mobile version