लायंस क्लब टाटानगर ने मनाया 29 वां जन्मदिन (फोटो मनमोहन)
इन्हें मिला लायंस इंटरनेशनल अवॉर्ड (2013-14)दस वर्ष की सर्विस : हरिप्रसादमेंबर ग्रो : लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर टाटानगरमेंबर संतुष्टि : लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर टाटानगर नये सदस्य: संजय पल्सनिया, मनोज कुमार, पंकज कुमार गुप्ता, राकेश कुमार गुप्ता, अनिल कुमार वर्मा, अमित राज, डॉ तापस चटर्जी व नौशद खान. लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर लायंस क्लब ऑफ […]
इन्हें मिला लायंस इंटरनेशनल अवॉर्ड (2013-14)दस वर्ष की सर्विस : हरिप्रसादमेंबर ग्रो : लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर टाटानगरमेंबर संतुष्टि : लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर टाटानगर नये सदस्य: संजय पल्सनिया, मनोज कुमार, पंकज कुमार गुप्ता, राकेश कुमार गुप्ता, अनिल कुमार वर्मा, अमित राज, डॉ तापस चटर्जी व नौशद खान. लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर टाटानगर आज अपना 29वां जन्मदिन मना रहा है. यह खुशी की बात है. पुराने सदस्यों को जोड़े रखने और नये को शामिल कराने की चुनौती हमेशा ही बनी रहती है. उक्त बातें लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर टाटानगर के डीजी राजीव रंजन ने साकची स्थित एक होटल में आयोजित लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर टाटानगर के 29वें चार्टर नाइट में कहीं. उन्होंने कहा कि 19 मार्च को सेंटर फॉर एक्सीलेंस में बिहार एवं नेपाल से महिला माउंट एवरेस्ट विजेताओं की उपस्थिति रहेगी. लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर टाटानगर के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में वाइस डिस्ट्रिक गवर्नर रजनीश कुमार, कंचन सिंह, सुदीप्त मुखर्जी व नलिनी मुखर्जी ने भी विचार रखे. कैदी के बच्चे को लिया गोद : लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर टाटानगर द्वारा एक बच्चे को गोद लिया. बच्चे के माता-पिता जेल में कैद हैं. स्कूल में फीस नहीं भरने के कारण उसे स्कूल से निकाल दिया गया है. अब क्लब द्वारा उसे शिक्षा से जोड़ा जायेगा.