40 के बाद नियमित चेकअप करायें (मनमोहन -2)

जमशेदपुर. राष्ट्रीय एकेडमिक ट्रस्ट जमशेदपुर चैप्टर की ओर से रविवार को साकची स्थित एक होटल में ओपेन साइंटिफिक सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार का विषय लाइफ स्टाइल प्रोब्लम एंड मैनेजमेंट था. सेमिनार में चिकित्सकों ने कहा कि 40 वर्ष की उम्र पार होने के बाद खान-पान पर विशेष ध्यान रखते हुए समय-समय पर शरीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2015 11:03 PM

जमशेदपुर. राष्ट्रीय एकेडमिक ट्रस्ट जमशेदपुर चैप्टर की ओर से रविवार को साकची स्थित एक होटल में ओपेन साइंटिफिक सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार का विषय लाइफ स्टाइल प्रोब्लम एंड मैनेजमेंट था. सेमिनार में चिकित्सकों ने कहा कि 40 वर्ष की उम्र पार होने के बाद खान-पान पर विशेष ध्यान रखते हुए समय-समय पर शरीर की जांच करानी चाहिए. इस दौरान महिलाआंे को थायराइड, डायबिटीज के संबंध में जानकारी दी गयी. इसमें डॉ विशाल, डॉ डी सिंह, डॉ एम राय, डॉ प्रदीप पाठक, डॉ नीलिमा, डॉ भूषण, सैय्यद एम इकबाल, एसएन पांडेय, अय्याज अहमद, नदीम अशरफ के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे. देर शाम तक चले सेमिनार में एक कदम बेटी बचाओ, बेटी बढ़ाओ अभियान को आगे बढ़ानेवाले छात्रों को सम्मानित किया गया.

Next Article

Exit mobile version