तीसरे मोरचे को मिलेगा बहुमत : भगवान सिंह (फोटो भगवान 1,2,3)

-तीसरे मोरचे की बैठक में पीएन सिंह व रघुनाथ पांडेय पर साधा निशाना-बिष्टुपुर में भगवान सिंह (सीनियर) की अध्यक्षता में हुई बैठक संवाददाता, जमशेदपुर टाटा वर्कर्स यूनियन के तीसरे मोरचे की बैठक भगवान सिंह (सीनियर-एसएमडी) की अध्यक्षता में हुई. बैठक में चुनावी घोषणा पत्र पर मंथन किया गया. चुनाव में पूरी क्षमता के साथ भाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2015 11:03 PM

-तीसरे मोरचे की बैठक में पीएन सिंह व रघुनाथ पांडेय पर साधा निशाना-बिष्टुपुर में भगवान सिंह (सीनियर) की अध्यक्षता में हुई बैठक संवाददाता, जमशेदपुर टाटा वर्कर्स यूनियन के तीसरे मोरचे की बैठक भगवान सिंह (सीनियर-एसएमडी) की अध्यक्षता में हुई. बैठक में चुनावी घोषणा पत्र पर मंथन किया गया. चुनाव में पूरी क्षमता के साथ भाग लेने का निर्णय लिया गया. भगवान सिंह ने कहा कि पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय अपने सिक्युरिटी विभाग को व्यापक आउटसोर्सिंग से नहीं बचा सके. पूर्व अध्यक्ष पीएन सिंह के कार्यकाल में कमेटी मेंबर से लेकर मजदूर तक पर अनुशासनात्मक कार्रवाई हुई. साथ ही ट्यूब डिवीजन में छंटनी, कोक प्लांट में कर्मियों के सरप्लस होने, क्वार्टर एक्सटेंशन को तोड़े जाने से यूनियन कमजोर दिखी. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में तीसरे मोरचे को स्पष्ट बहुमत प्राप्त होगा. बैठक में सरोज कुमार सिंह, गोपीचंद राम, चमक लाल सिंह, जेके झा, राजकुमार सिंह, प्रवीण पांडे, सुभाष, एके श्रीवास्तव, राजीव कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version