विकास योजनाओं का मॉनीटरिंग कोषांग बनाये प्रशासन : सरयू राय

उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरभाजपा विधायक सरयू राय ने उपायुक्त से मिलकर जन समस्याओं को दूर करने के संबंध में विचार किया. उन्होंने कहा कि विकास संबंधी योजनाओं में गुणवत्ता लाने और इसका लाभ अधिकतम लोगों तक पहुंचाने की जरूरत है. नगर निकाय में योजना, विकास और मॉनीटरिंग कोषांग का गठन किया जाना चाहिए. विकास केवल सड़कों, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 12:05 AM

उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरभाजपा विधायक सरयू राय ने उपायुक्त से मिलकर जन समस्याओं को दूर करने के संबंध में विचार किया. उन्होंने कहा कि विकास संबंधी योजनाओं में गुणवत्ता लाने और इसका लाभ अधिकतम लोगों तक पहुंचाने की जरूरत है. नगर निकाय में योजना, विकास और मॉनीटरिंग कोषांग का गठन किया जाना चाहिए. विकास केवल सड़कों, नालियों तक सीमति न रहे, बल्किविद्यालय, अस्पताल, शौचालय, सफाई के लिए योजना बननी चाहिए. उन्होंने उपायुक्त से कहा कि विधायक निधि से होने वाले निर्माण कायार्ें की सही गुणवता सुनिश्चित करने का उपाय करें. एमपी-एमएलए, नगर विकास निधि, निकाय निधि और अन्य निधियों से सालाना 10-15 करोड़ रु पये का व्यय एक विधान सभा क्षेत्र मंे होता है. प्रशासन को चाहिए की क्षेत्र के संभावित विकास कायार्ें की सूची बनाये. विधायक-सांसद की योजनाओं का तालमेल बैठा कर लागू करायें.

Next Article

Exit mobile version