सीएम से सुबोझ झा मिले
जमशेदपुर. बागबेड़ा-छोटागोविंदपुर जलापूर्ति योजना शुरू करने की मांग को लेकर बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा के नेतृत्व में शनिवार देर रात मुख्यमंत्री रघुवर दास से उनके एग्रिको स्थित आवास पर मिले. सीएम ने जल्द योजना को बजट में फंड देने की स्वीकृति दिलाने का आश्वासन दिया. सुबोझ झा ने बताया कि जलापूर्ति […]
जमशेदपुर. बागबेड़ा-छोटागोविंदपुर जलापूर्ति योजना शुरू करने की मांग को लेकर बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा के नेतृत्व में शनिवार देर रात मुख्यमंत्री रघुवर दास से उनके एग्रिको स्थित आवास पर मिले. सीएम ने जल्द योजना को बजट में फंड देने की स्वीकृति दिलाने का आश्वासन दिया. सुबोझ झा ने बताया कि जलापूर्ति योजना के लिए राज्य सरकार 50-56 करोड़ रुपये का फंड देगी और मार्च माह में विधिवत शिलान्यास किया जायेगा.