बाबा बर्फानी सेवा समिति करेगी आयोजन4000 श्रद्धालुओं को भोग खिलाने की तैयारीस्थानीय एवं कोलकाता के कलाकार सुनायेंगे भजनजमशेदपुर. बाबा बर्फानी सेवा समिति की ओर से महा शिवरात्रि के अवसर पर आगामी 17 फरवरी को एक दिवसीय भव्य आयोजन किया जायेगा. समिति के पदाधिकारियों ने रविवार सुबह पत्रकारों को उक्त जानकारी देते हुए बताया कि आरवीएस एकेडमी के सामने स्थित मैदान में आयोजित होने वाले उक्त समारोह में प्रात: काल से भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने पहुंचने वाले श्रद्धालु व्रतियों में फूल एवं प्रसाद का वितरण किया जायेगा, जबकि संध्या समय भगवान भोलेनाथ की भव्य बारात निकाली जायेगी. उक्त बारात में भव्य रूप से सजी विभिन्न झांकियों को भी शामिल किया जायेगा. उक्त आयोजन में समिति की ओर से 4000 लोगों के लिए भंडारे का आयोजन किया जा रहा है. इसमें शामिल होने वाले व्रतियों के लिए खीर तथा फलाहार की व्यवस्था भी की जा रही है. पदाधिकारियों ने बताया कि रात्रि में जागरण का भी आयोजन होगा, जिसमें स्थानीय तथा बाहर से आये कलाकार अपने भजनों से श्रद्धालुओं को आनंदित करेंगे. समारोह की तैयारियों में संस्था के अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, महासचिव अभय उपाध्याय एवं कोषाध्यक्ष विनोद सिंह लगे हुए हैं.
Advertisement
महा शिवरात्रि पर मानगो में होगा भव्य आयोजन (फोटो मनमोहन की होगी)
बाबा बर्फानी सेवा समिति करेगी आयोजन4000 श्रद्धालुओं को भोग खिलाने की तैयारीस्थानीय एवं कोलकाता के कलाकार सुनायेंगे भजनजमशेदपुर. बाबा बर्फानी सेवा समिति की ओर से महा शिवरात्रि के अवसर पर आगामी 17 फरवरी को एक दिवसीय भव्य आयोजन किया जायेगा. समिति के पदाधिकारियों ने रविवार सुबह पत्रकारों को उक्त जानकारी देते हुए बताया कि आरवीएस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement