सुरक्षित नहीं स्कूली वाहन, खतरे में बच्चे

लगातार दो घटनाओं के बाद जागा प्रशासन, आज से चलेगा अभियान जमशेदपुर : अगर आप अपने बच्चों को वैन या टेंपो से स्कूल भेजते हैं, तो सतर्क और सावधान रहें. थोड़ी सी लापरवाही आपके बच्चे के लिए खतरा बन सकती है. ओवरलोड और तेज गति के कारण बीते 12 दिनों में शहर में दो बार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 10:16 AM
लगातार दो घटनाओं के बाद जागा प्रशासन, आज से चलेगा अभियान
जमशेदपुर : अगर आप अपने बच्चों को वैन या टेंपो से स्कूल भेजते हैं, तो सतर्क और सावधान रहें. थोड़ी सी लापरवाही आपके बच्चे के लिए खतरा बन सकती है. ओवरलोड और तेज गति के कारण बीते 12 दिनों में शहर में दो बार स्कूली टेंपो पलटने से विद्यार्थी घायल हुए हैं.
इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए डीसी डॉ अमिताभ कौशल ने डीटीओ को सोमवार से इसके खिलाफ अभियान चलाने का आदेश दिया है, ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. ज्ञात हो कि शनिवार को हुई घटना के बाद जमशेदपुर अभिभावक संघ के अध्यक्ष डॉ उमेश कुमार ने शनिवार को डीसी डॉ अमिताभ कौशल से मिलकर उन्हे बताया कि किस तरह बच्चों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.
किसके भरोसे हैं आपके बच्चे. जिन स्कूली वाहनों में आप अपने बच्चों को भेज रहे हैं, उनके चालक और परिचालक के बारे में शायद ही आपको जानकारी होगी. सुरक्षा की दृष्टि से यह बड़ी चूक है. चालकों के वेरिफिकेशन के नाम पर कोई ठोस व्यवस्था नहीं है.
अधिकांश बच्चे प्राइवेट वाहनों से सफर करते हैं, लेकिन इनके चालकों की वेरिफिकेशन का ख्याल न तो स्कूलों वालों को है और न ही अभिभावकों को.