देर रात टंगी निर्वाचन क्षेत्र की सूची
जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव में निर्वाचन क्षेत्र की सूची का इंतजार सभी नेताओं को रहा. जिला प्रशासन की निर्वाची टीम रात करीब 10.20 में यूनियन कार्यालय पहुंची तथा निर्वाचन क्षेत्रों की सूची टांगी. नये तरीके से बनाये जा रहे क्षेत्र को लेकर सभी में उत्सुकता देखी गयी. पर्सनल नंबर के आधार पर […]
जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव में निर्वाचन क्षेत्र की सूची का इंतजार सभी नेताओं को रहा. जिला प्रशासन की निर्वाची टीम रात करीब 10.20 में यूनियन कार्यालय पहुंची तथा निर्वाचन क्षेत्रों की सूची टांगी. नये तरीके से बनाये जा रहे क्षेत्र को लेकर सभी में उत्सुकता देखी गयी.
पर्सनल नंबर के आधार पर क्षेत्र का विरोध . पर्सनल नंबर के आधार पर निर्वाचन क्षेत्र बनाये जाने को लेकर यूनियन के सभी खेमे में विरोध है. एक ही विभाग में काम कर रहे कर्मचारी के पर्सनल नंबर में बहुत का गैप है. नेताओं का कहना है कि किसी विभाग में 302485 है तो उसी विभाग में 302935 भी है. ऐसे में उनका निर्वाचन क्षेत्र कैसे तय होगा. इस मामले में कर्मचारियों के विरोध का निराकरण कैसे होगा इसको लेकर भी काफी असमंजस की स्थिति है. कोर्ट जाने की तैयारी.
निर्वाचन क्षेत्र को लेकर यूनियन के सभी खेमे के लोग विरोध मे हैं. जिला प्रशासन व निर्वाचन टीम के समक्ष सिर्फ अपना पत्ता नहीं खोल रहे हैं पर इससे सभी खेमे में असंतोष है. यूनियन के पीएन सिंह टीम, बीके डिंडा की टीम, रघुनाथ पांडेय की टीम व भगवान सिंह की टीम अपने अपने लोगों के साथ चरचा छेड़ दी है कि इसका काट क्या हो सकता है. चुनाव में सभी को अपने टीम के संभावित प्रत्याशियों को जिताना सर्वोपरी है.सूचना मिली है कि उपायुक्त से सभी खेमे के लोग संयुक्त रूप से मिलकर अपना विरोध जतायेंगे तथा निराकरण नहीं होने पर हाई कोर्ट में ज्वाइंट पेटीशन भी दे सकते हैं.