14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

214 निर्वाचन क्षेत्रों का किया गया निर्धारण

टाटा वर्कर्स यूनियन : हर सेक्शन के आधार पर हुआ निर्धारण, नहीं होगा ग्लोबल चुनाव जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव को लेकर रविवार को निर्वाचन क्षेत्र जारी कर दिया गया. निर्वाची पदाधिकारी सह एडीसी सुनील कुमार ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि इस बार ग्लोबल चुनाव नहीं कराया जा रहा है. […]

टाटा वर्कर्स यूनियन : हर सेक्शन के आधार पर हुआ निर्धारण, नहीं होगा ग्लोबल चुनाव
जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव को लेकर रविवार को निर्वाचन क्षेत्र जारी कर दिया गया. निर्वाची पदाधिकारी सह एडीसी सुनील कुमार ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि इस बार ग्लोबल चुनाव नहीं कराया जा रहा है. हर सेक्शन के आधार पर निर्वाचन क्षेत्रों का निर्धारण किया गया है.पहली बार यह तय किया गया है कि एक वोटर को एक ही प्रत्याशी चुनना होगा.
प्रत्याशियों को वोटरों की जानकारी बाद में होगी.वर्तमान में जो सूची जारी की गयी है, उसके तहत प्रत्याशियों को वोटरों की जानकारी बाद में होगी. 16 और 17 फरवरी को लोग आपत्ति या दावा पेश करेंगे. आपत्तियों के बाद 19 फरवरी को फाइनल सूची का प्रकाशन किया जायेगा. इसके बाद वोटर लिस्ट जारी किया जायेगा. वोटर लिस्ट जारी होने के बाद ही प्रत्याशियों को जानकारी मिल पायेगी कि उनके वोटर कौन लोग होंगे और कहां उनको प्रचार करना है. विभागों के सदस्यों की संख्या के आधार पर सीटों का निर्धारण किया गया है. लोगों को अपना प्रतिनिधि चुनने में किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसका भी ख्याल रखा गया है.
मतगणना में सहूलियत का ख्याल.जिला प्रशासन ने जो फॉमरूला तैयार किया है, उसमें वोटरों की सहूलियत के साथ-साथ मतगणना में परेशानी न हो इसका भी पूरा ख्याल रखा गया है. वैलेट पेपर ज्यादा बड़ा नहीं हो और गणना में भी ज्यादा न हो इसका ध्यान रखा गया है.
कई बड़े विभागों में ज्यादा सीट, लेकिन वोट एक.कई बड़े विभाग मसलन कोक सिंटर आयरन समेत आसपास के अन्य विभागों में ज्यादा सीटें बनायी गयी है लेकिन यह तय है कि एक ही वोट लोगों को देना होगा. जहां दो सीट या तीन सीट की जरूरत होगी, वहां पर्सनल नंबर के आधारपर वोटिंग कराने की रणनीति बनायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें