Advertisement
एक वोटर, एक वोट, टाटा वर्कर्स यूनियन का निर्वाचन क्षेत्र जारी
जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव को लेकर रविवार को निर्वाचन क्षेत्र की सूची जारी कर दी गयी. इस बार ग्लोबल चुनाव नहीं कराया जा रहा है. हर सेक्शन के आधार पर निर्वाचन क्षेत्रों का निर्धारण किया गया है. इसके तहत एक वोटर एक ही प्रत्याशी को वोट दे सकेगा. यानि एक वोटर, एक […]
जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव को लेकर रविवार को निर्वाचन क्षेत्र की सूची जारी कर दी गयी. इस बार ग्लोबल चुनाव नहीं कराया जा रहा है. हर सेक्शन के आधार पर निर्वाचन क्षेत्रों का निर्धारण किया गया है. इसके तहत एक वोटर एक ही प्रत्याशी को वोट दे सकेगा. यानि एक वोटर, एक वोट. इसकी आधिकारिक जानकारी निर्वाची पदाधिकारी सह एडीसी सुनील कुमार ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में दी.
प्रेस कांफ्रेंस में एसडीओ प्रेमरंजन भी मौजूद थे. बताया गया कि कुल 14729 यूनियन सदस्यों के बीच सारे विभागों और सेक्शन को बांट दिया गया है.
टाटा स्टील प्रबंधन द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूची के आधार पर टाटा स्टील परिसर स्थित विभिन्न डिवीजन, डिपार्टमेंट या सेक्शन का स्थल का निरीक्षण किया गया, जिसके बाद पांच सदस्यीय समिति द्वारा सर्वसम्मति से निर्वाचन क्षेत्रों का निर्धारण में कई मानक तय किये गये. इसके तहत पहली बार यह तय किया गया है कि एक वोटर को एक ही प्रत्याशी चुनना होगा.
कई छोटे सेक्शन समायोजित : एडीसी ने बताया कि कई छोटे सेक्शन को समायोजित किया गया है. इसके पीछे यह फॉमरूला बनाया गया है कि विभाग की भौतिक निकटता और कार्य प्रकृति एक जैसी हो. समायोजन में इस बात का ख्याल रखा गया है कि एक स्थान पर ही लोग वोट डाल सकें.
दावा और आपत्तियों का स्वागत : एडीसी: प्रेस कांफ्रेंस में एडीसी ने बताया कि लोगों के दावे और आपत्तियों का स्वागत किया जायेगा. 16 व 17 फरवरी को लोग आपत्ति या दावा दर्ज करा सकते हैं. छुट्टी होने के बावजूद कार्यालय खुला रहेगा और लोगों के आवेदन लिये जायेंगे. 19 फरवरी को फाइनल पब्लिकेशन होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement