विद्यालय की समस्या लेकर डीसी से मिले छात्र (फोटो दुबेजी 24)
जमशेदपुर. पोटका के सबर नगर स्थित राजकीय अनुसूचित जनजातीय आवासीय उच्च विद्यालय के नौंवी के छात्रों ने सोमवार को डीसी अमिताभ कौशल को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने डीसी से शिकायत की कि विद्यालय में एक साल से खेल सामग्री नहीं मिली है. छात्र सुकुमल मुर्मू ने बताया कि जनवरी से छात्रों को मांस और फल नहीं […]
जमशेदपुर. पोटका के सबर नगर स्थित राजकीय अनुसूचित जनजातीय आवासीय उच्च विद्यालय के नौंवी के छात्रों ने सोमवार को डीसी अमिताभ कौशल को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने डीसी से शिकायत की कि विद्यालय में एक साल से खेल सामग्री नहीं मिली है. छात्र सुकुमल मुर्मू ने बताया कि जनवरी से छात्रों को मांस और फल नहीं दिया जा रहा है. वहीं चावल, दाल और खेल सामग्री भी समय पर नहीं मिलता है. इसके कारण उन्हें परेशानी होती है. छात्रों ने बताया कि शिक्षकों ने इस मामले में कुछ करने से असमर्थता जतायी है.