मैट्रिक परीक्षा देते समय एक छात्रा बेहोश

फोटो16 आरजेएन 2 – बेहोश छात्रा दिल तमन्ना.प्रतिनिधि, राजनगरझारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा केंद्र राज्य संपोषित जमा दो उच्च विद्यालय राजनगर में परीक्षा लिखते समय एक छात्रा बेहोश हो गयी. बेहोश छात्रा को तुरंत सामुदायिक केंद्र लाया गया. जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे एमजीएम जमशेदपुर रेफर किया गया. बताया जाता है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 7:03 PM

फोटो16 आरजेएन 2 – बेहोश छात्रा दिल तमन्ना.प्रतिनिधि, राजनगरझारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा केंद्र राज्य संपोषित जमा दो उच्च विद्यालय राजनगर में परीक्षा लिखते समय एक छात्रा बेहोश हो गयी. बेहोश छात्रा को तुरंत सामुदायिक केंद्र लाया गया. जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे एमजीएम जमशेदपुर रेफर किया गया. बताया जाता है कि राज्य संपोषित जमा दो उच्च विद्यालय राजनगर परीक्षा केंद्र में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय राजनगर की मैट्रिक परीक्षा दे रही छात्रा दिल तमन्ना परवीन रोल नं. 43 परीक्षा देते समय बेहोश हो गयी. वह परीक्षा केंद्र के रूम नं. 11 में परीक्षा दे रही थी. परीक्षा देते समय जैसे ही दिल तमन्ना परवीन बेहोश हो गयी, तुरंत उसे राजनगर थाना की गाड़ी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर लाया गया. उपचार के बाद भी छात्रा की स्थिति में सुधार नहीं होने पर उसे एमजीएम जमशेदपुर रेफर कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version