शिवालय में महाशिवरात्रि की तैयारी अंतिम चरण में

सीनी. सीनी तथा आसपास के क्षेत्रों के शिवालय में महाशिवरात्रि की तैयारी अंतिम चरण में है. शिवालय को रंग-बिरंगे दीपों से सजाया गया है. मुख्य रूप से सीनी में हाट मैदान शिव मंदिर, आरपीएफ बैरक शिव मंदिर, गोठानटांड शिव मंदिर, मोहितपुर शिव मंदिर, एकता काली मंदिर सीनी, स्टेशन शिव मंदिर में भक्त बड़ी तादाद में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 7:03 PM

सीनी. सीनी तथा आसपास के क्षेत्रों के शिवालय में महाशिवरात्रि की तैयारी अंतिम चरण में है. शिवालय को रंग-बिरंगे दीपों से सजाया गया है. मुख्य रूप से सीनी में हाट मैदान शिव मंदिर, आरपीएफ बैरक शिव मंदिर, गोठानटांड शिव मंदिर, मोहितपुर शिव मंदिर, एकता काली मंदिर सीनी, स्टेशन शिव मंदिर में भक्त बड़ी तादाद में जलाभिषेक करेंगे. जानकारी के अनुसार गोठानटांड शिव मंदिर में भजन संध्या एवं बेगनाडीह शिव मंदिर परिसर में 24 प्रहर हरी कीर्तन का आयोजन किया गया है.