एमजीएम : दो लाख का छड़ चोरी, सुपरवाइजर पर केस
– डिमाकाडीह में पुल निर्माण के लिए रखा था 3500 किलो छड़ वरीय संवाददाता, जमशेदपुरएमजीएम थानांतर्गत डिमकाडीह के पास पुल निर्माण के लिए रखा गया दो लाख रुपये का छड़ (3500 किलोग्राम) चोरी हो गयी. पुल निर्माण कर रही ओम इंटरप्राइजेज के मालिक अविनाश कुमार सिंह ने साइट सुपरवाइजर लक्खी तंतुबाई (मिरजाडीह निवासी) के खिलाफ […]
– डिमाकाडीह में पुल निर्माण के लिए रखा था 3500 किलो छड़ वरीय संवाददाता, जमशेदपुरएमजीएम थानांतर्गत डिमकाडीह के पास पुल निर्माण के लिए रखा गया दो लाख रुपये का छड़ (3500 किलोग्राम) चोरी हो गयी. पुल निर्माण कर रही ओम इंटरप्राइजेज के मालिक अविनाश कुमार सिंह ने साइट सुपरवाइजर लक्खी तंतुबाई (मिरजाडीह निवासी) के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराया गया है. दर्ज मामले के मुताबिक 20 दिसंबर 2014 को पुल निर्माण का ठेका मिला. इसे अप्रैल 15 तक पूरा करना है. साइट पर टीएमटी का छड़ रखा हुआ था. इसकी देखभाल लक्खी करता था. 11 फरवरी की रात छड़ चोरी हो गयी. 12 फरवरी से लक्खी का मोबाइल फोन स्विच ऑफ है. वह घर भी नहीं गया. अविनाश सिंह ने बताया कि पहले भी चोरों ने भाटिकल स्टील काट लिया था. इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी गयी थी.