गदड़ा पूर्व में अतिक्रमण रोकने की मांग

संवाददाता, जमशेदपुर गदड़ा पूर्व पंचायत भवन के पास सरकारी जमीन पर किये जा रहे अतिक्रमण को रोकने की मांग को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को उपायुक्त से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने एक मांगपत्र भी सौंपा. स्थानीय लोगों का कहना है कि पूर्व में अतिक्रमण की शिकायत किये जाने पर अतिक्रमण हटाया गया था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 8:03 PM

संवाददाता, जमशेदपुर गदड़ा पूर्व पंचायत भवन के पास सरकारी जमीन पर किये जा रहे अतिक्रमण को रोकने की मांग को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को उपायुक्त से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने एक मांगपत्र भी सौंपा. स्थानीय लोगों का कहना है कि पूर्व में अतिक्रमण की शिकायत किये जाने पर अतिक्रमण हटाया गया था. पुन: कुछ दिनों से प्लांट नंबर 1188, 1189 पर कब्जा कर भवन बनाया जा रहा है. मना करने पर अतिक्रमणकारी विवाद करते हैं और झूठे मामले में फंसाने की धमकी देते हैं. प्रतिनिधिमंडल में रामलखन सिंह, रामनरेश सिंह, श्याम बिहारी ठाकुर, एसवी शर्मा, राम दास, जितेंद्र आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version