परीक्षा की वजह से कॉलेजों का समय बदला

लाइफ रिपोर्टर @ जशेदपुर झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से ली जाने वाली इंटर की परीक्षा 16 फरवरी से शुरू हुई. इस परीक्षा के लिए जिले के प्लस टू स्कूलों के साथ ही कॉलेजों में भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है. कॉलेज में परीक्षा केंद्र बनाये जाने से पठन-पाठन पर किसी प्रकार का कोई असर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 9:03 PM

लाइफ रिपोर्टर @ जशेदपुर झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से ली जाने वाली इंटर की परीक्षा 16 फरवरी से शुरू हुई. इस परीक्षा के लिए जिले के प्लस टू स्कूलों के साथ ही कॉलेजों में भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है. कॉलेज में परीक्षा केंद्र बनाये जाने से पठन-पाठन पर किसी प्रकार का कोई असर न पड़े, इसके लिए कॉलेज प्रबंधन की ओर से कॉलेज में क्लास लगने की समय सीमा में बदलाव किया गया है. इंटर की परीक्षा 2 बजे से शुरू हो रही है. परीक्षा के दौरान निषेधाज्ञा लगे रहने की वजह से सुबह में ही क्लास करवायी जा रही है. इसे लेकर शहर के सारे कॉलेजों में नोटिस जारी किया गया है. —–को ऑपरेटिव कॉलेज -इंटर, ग्रेजुएशन और पीजी की कक्षाएं सुबह 7.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक ——वर्कर्स कॉलेज – इंटर की क्लास सुबह 7.30 बजे से 12 बजे तक ——एबीएम कॉलेज – इंटर की क्लास सुबह 7 बजे से 11.30 बजे तक – कॉमर्स की क्लास शाम 5.30 बजे से शाम 7.30 बजे तक ——–गे्रजुएट कॉलेज – इंटर की क्लास सुबह 10.30 बजे से 1.30 बजे तक —–एलबीएसएम – इंटर की क्लास सुबह 10 बजे से 1.30 बजे तक ——-करीम सिटी कॉलेज – इंटर की परीक्षा के कारण दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक सभी कक्षाएं स्थगित

Next Article

Exit mobile version