परसुडीह: प्रदीप हत्याकांड में दो दोषी करार, सजा 18 को
– मामले कुल आठ लोगों की हुई गवाही – प्रेम प्रसंग में फरसा से हत्या कर शव फेंक दिया गया थासंवाददाता, जमशेदपुर परसुडीह के प्रदीप शर्मा हत्याकांड में एडीजे-दो की अदालत ने सोमवार को सुनवाई करते हुए आरोपी राजू कालिंदी और पप्पू पात्रो को दोषी करार दिया. कोर्ट 18 फरवरी को सजा सुनायेगी. वहीं मामले […]
– मामले कुल आठ लोगों की हुई गवाही – प्रेम प्रसंग में फरसा से हत्या कर शव फेंक दिया गया थासंवाददाता, जमशेदपुर परसुडीह के प्रदीप शर्मा हत्याकांड में एडीजे-दो की अदालत ने सोमवार को सुनवाई करते हुए आरोपी राजू कालिंदी और पप्पू पात्रो को दोषी करार दिया. कोर्ट 18 फरवरी को सजा सुनायेगी. वहीं मामले के अन्य आरोपी प्रेमशीला देवी, नीलकंठ बागती, बड़ा पात्रो उर्फ डैनी और मुजकू बागती को साक्ष्य के अभाव में कोर्ट ने बरी कर दिया. इस संबंध में वादी की ओर से एपीपी एसके शुक्ला ने कोर्ट में आठ गवाह पेश किये. इसके आधार पर कोर्ट ने उक्त दोनों को दोषी करार दिया. इस संबंध में मृतक के पिता हीरा लाल शर्मा ने परसुडीह थाने में उक्त सभी के खिलाफ केस दर्ज कराया था. क्या है मामला घटना 26 दिसंबर 2011 की है. बताया जाता है कि प्रदीप शर्मा की हत्या प्रेम प्रसंग में की गयी थी. राजू कालिंदी व पप्पू पात्रो ने प्रदीप की फरसा से हत्या की थी. इसके बाद शव लटगुगोड़ा नाला के पास फेंक दिया था. आरोपी के बयान के आधार पर पुलिस ने फरसा और खून लगा कपड़ा बरामद किया था.