टाटा डोकोमो ने लांच किया रोमांचक डाटा बंडल्ड ऑफर

* टाटा डोकोमो के नये और मौजूदा दोनों प्रीपेड जीएसएम उपभोक्ताओं के लिये सैमसंग गैलेक्सी गै्रंड प्राइम खरीदने पर 6 महीने तक प्रत्येक माह 500 एमबी फ्री डाटा * इस ऑफर को स्मार्ट फोन उपभोक्ताओं की युवा पीढ़ी की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है जमशेदपुर : टाटा डोकोमो, टाटा टेलीसर्विसेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 11:03 PM

* टाटा डोकोमो के नये और मौजूदा दोनों प्रीपेड जीएसएम उपभोक्ताओं के लिये सैमसंग गैलेक्सी गै्रंड प्राइम खरीदने पर 6 महीने तक प्रत्येक माह 500 एमबी फ्री डाटा * इस ऑफर को स्मार्ट फोन उपभोक्ताओं की युवा पीढ़ी की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है जमशेदपुर : टाटा डोकोमो, टाटा टेलीसर्विसेज ने जमशेदपुर में अपने प्रीपेड जीएसएम उपभोक्ताओं के लिए एक रोमांचक डाटा बंडल्ड ऑफर लांच किया है. इस ऑफर के अंतर्गत सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम की खरीदारी करने वाले सभी नये और मौजूदा उपभोक्ताओं को 6 महीने तक प्रत्येक माह 500 एमबी डाटा मुफ्त प्राप्त होगा. टाटा डोकोमो एमबीयू हेड अजीत चतुर्वेदी ने कहा कि हमने यह पैसा वसूल ऑफर खासतौर से अपने युवा ग्राहकों के लिए है. उन्होंने कहा कि दूरसंचार उपभोक्ताओं की संख्या दिसंबर 2014 के अंत तक 970़97 मिलियन दर्ज की गयी थी और इसके मद्देनजर हम हमेशा संपर्क में बनी रहने वाली जीवनशैली को पूरा करने वाले ऑफर की पेशकश कर डाटा एवं वॉयस की खपत के उभरते रुझान को बनाये रखेंगे. यह विशेष ऑफर विशिष्ट रूप से सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम पर उपलब्ध है. नया हैंडसेट खरीदने के बाद ग्राहकों को इसमें टाटा डोकोमो प्रीपेड जीएसएम सिम लगाना होगा, जिसके बाद 72 घंटों के अंदर उपभोक्ता को उपरोक्त ऑफर का लाभ प्रदान किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version