संत निरंकारी मंडल ने निकाली बाइक रैली
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर संत निरंकारी मंडल की ओर से साकची आम बगान मैदान में चल रही प्रदर्शनी सह कार्यक्रम के तहत सोमवार की सुबह बाइक रैली निकाली गयी. सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया ने रैली को झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली साकची से मनीफिट होते हुए छोटा गोविंद […]
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर संत निरंकारी मंडल की ओर से साकची आम बगान मैदान में चल रही प्रदर्शनी सह कार्यक्रम के तहत सोमवार की सुबह बाइक रैली निकाली गयी. सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया ने रैली को झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली साकची से मनीफिट होते हुए छोटा गोविंद पुर पहुंची तथा वहां से टाटा पावर, मनीफिट होते हुए वापस आमबगान पहुंच कर संपन्न हुई. संध्या समय आयोजित सत्संग में भी श्री सोंथालिया मुख्य अतिथि थे, जबकि सतना से पधारे संत नरेश जी ने श्रद्धालुओं को संबोधित किया. इस अयोजन में चंद्रप्रकाश दादलानी, देवनाथ प्रसाद, शिवशंकर तिवारी, विनोद साव, जगदीश प्रसाद, संध्या प्रसाद, हृदयानंद आदि ने विशेश रूप से सहयोग किया. आज प्रदर्शनी को देखने के लिए नगर के विभिन्न भागों से आये श्रद्धालुओं के साथ ही चाकुलिया, घाटशिला, रांची एवं रामचंद्र पुर आदि से भी भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे, जिन्होंने सत्संग का भी लाभ उठाया.