मानगो : महिला से मारपीट, छेड़खानी

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोर्ट के आदेश पर मानगो थाना में जवाहरनगर रोड नंबर 14 निवासी रेशमा खातून के बयान पर कपाली के डांगाडीह के लियाकत अली, फारुख तथा दानिश के खिलाफ मारपीट व छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया है. दर्ज मामले के मुताबिक रेशमा खातून की शादी मशरुर आलम के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 11:03 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोर्ट के आदेश पर मानगो थाना में जवाहरनगर रोड नंबर 14 निवासी रेशमा खातून के बयान पर कपाली के डांगाडीह के लियाकत अली, फारुख तथा दानिश के खिलाफ मारपीट व छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया है. दर्ज मामले के मुताबिक रेशमा खातून की शादी मशरुर आलम के साथ 3 दिसंबर 10 को हुई थी. मशरुर ने डेढ़ वर्ष बाद तलाक ले लिया. मशरुर ने दूसरी शादी नगमा नाज से 29 जून 12 को की. दो वर्ष बाद मशरुर ने नगमा से भी तलाक के लिया. फिर रेशमा खातून के साथ शादी कर रहने लगा. दानिश नगमा का भाई है. 25 जनवरी को रेशमा दो बच्चों के साथ बाजार जा रही थी. बीच रास्ते में उक्त तीनों ने रोक लिया और मशरुर से तलाक लेने का दबाव बनाया. विरोध करने पर मारपीट की और दुर्व्यवहार किया. शोर मचाने पर लोग जुटने लगे, जिसके बाद तीनों फरार हो गये.

Next Article

Exit mobile version