बिकेगा अलकेमिस्ट एविएशन, इस सप्ताह होगा फाइनल

फोटो है अलकेमिस्ट 1, 2 के नाम सेवरीय संवाददाता, जमशेदपुरघाटे में चल रही सोनारी एयरपोर्ट स्थित अलकेमिस्ट एविएशन जल्द बिक जायेगी. अलकेमिस्ट ग्रुप ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है. सूत्रों के मुताबिक इस सप्ताह डील फाइनल हो सकता है. बताया जाता है कि राज्य के एक बड़े नेता के निजी सचिव रह चुके व्यक्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 11:03 PM

फोटो है अलकेमिस्ट 1, 2 के नाम सेवरीय संवाददाता, जमशेदपुरघाटे में चल रही सोनारी एयरपोर्ट स्थित अलकेमिस्ट एविएशन जल्द बिक जायेगी. अलकेमिस्ट ग्रुप ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है. सूत्रों के मुताबिक इस सप्ताह डील फाइनल हो सकता है. बताया जाता है कि राज्य के एक बड़े नेता के निजी सचिव रह चुके व्यक्ति के पुत्र ने इसे खरीदी है, सिर्फ कुछ पैसे देने हैं. हालांकि, अलकेमिस्ट एविएशन के चेयरमैन (एमिरट्स) केडी सिंह ने इससे इनकार किया है. तीन सिंगल व एक डबल इंजन विमान बेड़े मेंअलकेमिस्ट एविएशन झारखंड का एक मात्र पायलट ट्रेनिंग सेंटर है. इस सेंटर में तीन सिंगल और एक डबल इंजन विमान बेड़े में शामिल है. यह डील करोड़ों रुपये की हो सकती है. साथ ही टाटा स्टील के हैंगर का इस्तेमाल का लाइसेंस सहित ऑयल स्टॉक करने जैसे लाइसेंस भी आदान-प्रदान किये जायेंगे. बताया जाता है कि डील के बाद इसकी देनदारी और कर्मचारी से लेकर सभी एसेट्स ट्रांसफर हो जायेगा. हालांकि, इसे लेकर कर्मचारियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है.बिक्री हो रही है, लेकिन डील पक्की नहीं : केडी सिंहअलकेमिस्ट एविएशन हम लोगों के लिए मुख्य बिजनेस नहीं है. यह कंपनी का छोटा हिस्सा भर है. लिहाजा, इस पायलट ट्रेनिंग सेंटर को हम बेचना चाहते हैं. इसे लेकर कई लोगों से बातचीत की जा रही है. किसी के साथ डील पक्की नहीं हुई है. -केडी सिंह, चेयरमैन (एमिरट्स), अलकेमिस्ट एविएशन सह पूर्व सांसद

Next Article

Exit mobile version