कंपनियों ने सीएसआर से अधिक खर्च से किया इनकार फोटो है आरसीसीएफ 1

– आरसीसीएफ ने कंपनियों पर कसा शिकंजावरीय संवाददाता, जमशेदपुरसारंडा के विकास के लिए सीएसआर के तहत कंपनियों ने अतिरिक्त राश खर्च करने से इनकार कर दिया है. इसे लेकर क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक (आरसीसीएफ) वाइकेएस चौहान ने सेल, यूसिल समेत कई कंपनियों के साथ मीटिंग की. इसमें कंपनियों के अधिकारियों को आरसीसीएफ ने दो टूक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 11:03 PM

– आरसीसीएफ ने कंपनियों पर कसा शिकंजावरीय संवाददाता, जमशेदपुरसारंडा के विकास के लिए सीएसआर के तहत कंपनियों ने अतिरिक्त राश खर्च करने से इनकार कर दिया है. इसे लेकर क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक (आरसीसीएफ) वाइकेएस चौहान ने सेल, यूसिल समेत कई कंपनियों के साथ मीटिंग की. इसमें कंपनियों के अधिकारियों को आरसीसीएफ ने दो टूक जवाब दे दिया. मीटिंग में वर्किंग प्लान के वन संरक्षक संजीव कुमार और कोल्हान के डीएफओ भगवान मिश्रा भी मौजूद थे. सेल के अधिकारियों ने फंड की कमी का रोना रोया. सीएसआर के तहत दो फीसदी से ज्यादा चार फीसदी खर्च वे कर रहे हैं. अन्य कंपनियां भी कुछ इसी तरह की बात कही. हालांकि, टाटा स्टील के अधिकारी इस मीटिंग में मौजूद नहीं थे. आरसीसीएफ ने स्पष्ट कहा कि सीएसआर का दिखावा नहीं चलेगा. हर हाल में ग्रामीणों की मदद करनी होगी. क्या है यह पूरा मामला आरसीसीएफ को केंद्र सरकार ने पत्र भेजकर वन क्षेत्र के आसपास की कंपनियों की दो फीसदी राशि सीएसआर में खर्च कराने को कहा. कार्य योजना बनाकर उसे धरातल पर उतारने को कहा गया. इसके तहत सारंडा के आसपास के कोदालीबाद, नोवाग्राम, करमपदा, भंगर, बलिबा समेत अन्य गांवों का विकास का जिम्मा सेल को सौंपा गया था. नोवामुंडी के आसपास टाटा स्टील को विकास करने के लिए कहा गया था.

Next Article

Exit mobile version