बाहा बोंगा उत्सव 23 को
संवाददाता, जमशेदपुर मरांगबुरू जुग जाहेर में 23 फरवरी को बाहा बोंगा उत्सव मनाया जाएगा. यह निर्णय सोमवार को बारीडीह में सोनोत सरना महाल की हुई बैठक में लिया गया. अध्यक्षता शंकर सोरेन ने की.शंकर सोरेन ने कहा कि मरांगबुरू जुग जाहेर आदिवासियों के प्राचीनत्तम जाहेरथान में से एक है. लुगु संवत के अनुसार फाल्गुन महीने […]
संवाददाता, जमशेदपुर मरांगबुरू जुग जाहेर में 23 फरवरी को बाहा बोंगा उत्सव मनाया जाएगा. यह निर्णय सोमवार को बारीडीह में सोनोत सरना महाल की हुई बैठक में लिया गया. अध्यक्षता शंकर सोरेन ने की.शंकर सोरेन ने कहा कि मरांगबुरू जुग जाहेर आदिवासियों के प्राचीनत्तम जाहेरथान में से एक है. लुगु संवत के अनुसार फाल्गुन महीने के शुक्ल पक्ष के पांचवें दिन बाहा पर्व मनाया जाता है. बैठक में सुजन बेसरा, फागु सोरेन, पवनलाल बास्के, पीतांबर मांझी, हलधर सोरेन, पालुराम सोरेन व अन्य उपस्थित थे.