सीतारामडेरा में युवक की पिटाई
संवाददाता, जमशेदपुर सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के ह्यूमपाइप छायानगर में सूरज नाग को राहुल, लखिंदर, अनिल तथा गोलू ने मिलकर पीट दिया. इस संबंध में सूरज ने चारों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस के अनुसार 13 जनवरी की रात 12 बजे छायानगर में डीजे बज रहा था. सभी डांस कर रहे थे. […]
संवाददाता, जमशेदपुर सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के ह्यूमपाइप छायानगर में सूरज नाग को राहुल, लखिंदर, अनिल तथा गोलू ने मिलकर पीट दिया. इस संबंध में सूरज ने चारों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस के अनुसार 13 जनवरी की रात 12 बजे छायानगर में डीजे बज रहा था. सभी डांस कर रहे थे. इस बीच राहुल का पैर दब गया. इसी के बाद राहुल व अन्य साथियों ने मिलकर सूरज को पीट दिया. शोर मचाने पर आरोपी वहां से फरार हो गये. ————बिष्टुपुर से स्कूटी चोरीजमशेदपुर : टाटा मुख्य अस्पताल के पास से प्लेजर स्कूटी (जेएच 05 एबी- 2656) की चोरी हो गई. इस बाबत परसुडीह राहरगोड़ा निवासी रश्मि कुमारी ने बिष्टुपुर थाने में मामला दर्ज कराया.