मानगो : बिजली चोरी में छह नामजद
जमशेदपुर : मानगो सब डिवीजन बिजली विभाग के एसडीओ संजीव कुमार ने सोमवार को बिजली चोरी के खिलाफ 14 जगहों पर छापेमारी की. इस दौरान छह लोग बिजली चोरी करते पकड़े गए. इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई.बिजली चोरी के आरोप में होटल सिटी इन के पास रहने वाले कुनाल सिंह, केरला पब्लिक स्कूल के […]
जमशेदपुर : मानगो सब डिवीजन बिजली विभाग के एसडीओ संजीव कुमार ने सोमवार को बिजली चोरी के खिलाफ 14 जगहों पर छापेमारी की. इस दौरान छह लोग बिजली चोरी करते पकड़े गए. इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई.बिजली चोरी के आरोप में होटल सिटी इन के पास रहने वाले कुनाल सिंह, केरला पब्लिक स्कूल के समीप रोड नंबर 17 में रहने वाले मो. सबीर, कुमरुम बस्ती निवासी रीता देवी, पारडीह रोड राजमहल निवासी सोहेल खान, पारडीह निवासी मो. सौकीर पारडीह व एक अन्य को पकड़ा गया. छापेमारी में जेई दिलेश्वर महतो समेत मानगो पुलिस शामिल थी.