बजट पर राय- अरुण आहूजा, बिजनेसमैन (असंपादित)
अरुण आहूजा, बिजनेसमैनदेश में हो ऑटोमोबाइल मेन्यूफेक्चर लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर आगामी बजट में सरकार को ऐसे कदम उठाने की जरुरत है. जिससे देश के नागरिकों को फायदा हो सकें साथ ही देश का राजस्व भी बढ़े. ऑटोमोबाइल इं़डस्ट्री की बात की जाए तो सरकार को ऑटोमोबाइल मेन्यूफेक्चरिंग करने के लिए बढ़ावा देना चाहिए. ऐसा करने से […]
अरुण आहूजा, बिजनेसमैनदेश में हो ऑटोमोबाइल मेन्यूफेक्चर लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर आगामी बजट में सरकार को ऐसे कदम उठाने की जरुरत है. जिससे देश के नागरिकों को फायदा हो सकें साथ ही देश का राजस्व भी बढ़े. ऑटोमोबाइल इं़डस्ट्री की बात की जाए तो सरकार को ऑटोमोबाइल मेन्यूफेक्चरिंग करने के लिए बढ़ावा देना चाहिए. ऐसा करने से कई लोगों को रोजगार मिलेगा साथ ही देश में ऑटोमोबाइल का मेन्यूफेक्चरिंग होने के कारण दाम में कमी आएगी. इसके साथ ही एक्साइज ड्यूटी में को भी कम करने की दिशा की ओर सोचने की जरुरत है. एक्साइज ड्यूटी में इजाफा होने से एक ओर वाहनों की बिक्री में साफ असर देखने को मिल रहा है वहीं दूसरी ओर कम गाडि़या बिक्री होने के कारण मुनाफा भी कम हो रहा है. यही वजह है कि एक्साइज डूयूटी में कमी करने की जरुरत है. इससे आम नागरिकों को भी फायदा होगा. दूसरे शहर में रोडवेज के द्वारा गाडि़यों को शहर मंगााया जाता है. ऐसे में पिछले दिनों आयी डीजल की कीमतों में कमी के कारण. भाड़ा व रोडवेज टैक्स को कम करने की जरुरत है.