बजट पर राय- सुनंदा कुमारी, मानगो (असंपादित)
नाम- सुनंदा कुमारी, मानगोट्रेनों में यात्रियों के जरुरतों का रखा जाए ख्याल लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर भारतीय रेलवे में आज के समय में भी असुविधाओं की कमी है. वहीं विमान में सफर करने के दौरान जो सुविधाएं यात्रियों को दी जाती है. उस प्रकार की सुविधाएं आज के समय में रेलवे में नहीं है. पिछले दिनों मैंने […]
नाम- सुनंदा कुमारी, मानगोट्रेनों में यात्रियों के जरुरतों का रखा जाए ख्याल लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर भारतीय रेलवे में आज के समय में भी असुविधाओं की कमी है. वहीं विमान में सफर करने के दौरान जो सुविधाएं यात्रियों को दी जाती है. उस प्रकार की सुविधाएं आज के समय में रेलवे में नहीं है. पिछले दिनों मैंने राजधानी ट्रेन में सफर किया था. यह ट्रेन करीब 7 घंटे लेट थी. हम अपने साथ खाने का सामान लेकर नहीं चढ़े थे. वहीं जितने घंटे ट्रेन लेट थी. उतने समय तक हमे भोजन नहीं दिया गया. यह काफी अफसोस जनक बात थी. लेकिन विमान में सफर करने के दौरान यदि विमान कुछ घंटे लेट हैं तो वो तमाम सुविधाएं भी मिलती है जो यात्रियों को यात्रा के दौरान मिलती है. इसके साथ आगामी बजट में डाल्टेनगंज तक के लिए अतिरिक्त ट्रेन को चलाया जाना चाहिए. जो ट्रेन चलायी जाती है वो यात्रियों को रात में पहुंचाती है साथ ही ट्रेन में काफी भीड़ होती है. नक्सली इलाका होने के कारण यात्रियों को सफर करने में काफी भय होता है. वर्तमान में यात्री भाड़े में भी कमी की जानी चाहिए. ताकि यात्रियों पर कम बोझ पड़ सकें. समय को लेकर व सविधा को लेकर व यात्री भाड़े को लेकर इस दिशा में भी सरकार को आगामी रेल बजट में कदम उठाना चाहिए.