पत्थर खदान व क्रशर के 14 लाइसेंस रद्द
जमशेदपुर: वन विभाग के निर्देश पर खनन विभाग ने इको सेंसेटिव जोन के पत्थर खदान और क्रशर के 14 लाइसेंस रद्द कर दिया है. साथ ही इको सेंसेटिव जोन के 11 ईंट भट्ठों से रॉयल्टी का पैसा लेना बंद कर दिया गया है. वहीं सभी खदान के लीज रद्द कर दिये गये हैं. नियमानुसार इको […]
जमशेदपुर: वन विभाग के निर्देश पर खनन विभाग ने इको सेंसेटिव जोन के पत्थर खदान और क्रशर के 14 लाइसेंस रद्द कर दिया है. साथ ही इको सेंसेटिव जोन के 11 ईंट भट्ठों से रॉयल्टी का पैसा लेना बंद कर दिया गया है.
वहीं सभी खदान के लीज रद्द कर दिये गये हैं. नियमानुसार इको सेंसेटिव जोन में खनन कार्य नहीं होना है. निर्देश के बाद सभी खदान और ईंट भट्ठा का परिचालन बंद कर दिया गया था. बोड़ाम, पटमदा समेत आसपास के थाना प्रभारी को यह सुनिश्चित करने को कहा गया था कि किसी भी हाल में खनन कार्य नहीं होने दें. इसे लेकर सरकार ने गाइडलाइन जारी की थी कि क्षेत्र में नया लीज नहीं दिया जायेगा. वहीं पुराने लीज को तत्काल रद्द किया जाये. इसके बाद खनन पदाधिकारी रत्नेश कुमार सिन्हा ने क्षेत्र के सभी खनन कार्यो को बंद करा दिया.
20,000 से अधिक मजदूर हुए बेरोजगार
खनन विभाग की कार्रवाई के बाद करीब 20 हजार मजदूर बेरोजगार हो गये हैं. अब विभाग को इनके लिए रोजगार उपलब्ध कराने को पहल करना है. जोन के बाहर के लिए मिलेगा लाइसेंस खनन विभाग ने साफ तौर पर कहा है कि इको सेंसेटिव जोन के बाहर लाइसेंस या लीज की मांग करने पर नियम के तहत लाइसेंस निर्गत कर दिया जायेगा.