गोविंदपुर में महिला से दुष्कर्म का प्रयास, केस
जमशेदपुर: गोविंदपुर स्थित तीन तल्ला रोड चांदनी चौक के हरदेव खटाल निवासी एक महिला से उसके पड़ोसी ने दुष्कर्म का प्रयास किया. विरोध करने पर गला दबाकर जान मारने की कोशिश की गयी. वहीं भागने के क्रम में महिला सात हजार रुपये नकद तथा गले से सोने की चेन लेकर फरार हो गया. महिला के […]
जमशेदपुर: गोविंदपुर स्थित तीन तल्ला रोड चांदनी चौक के हरदेव खटाल निवासी एक महिला से उसके पड़ोसी ने दुष्कर्म का प्रयास किया. विरोध करने पर गला दबाकर जान मारने की कोशिश की गयी. वहीं भागने के क्रम में महिला सात हजार रुपये नकद तथा गले से सोने की चेन लेकर फरार हो गया.
महिला के बयान पर गोविंदपुर थाना में शनिस कुमार, शनिस की मां गीता देवी और बहन रेशु के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. घटना 14 फरवरी की रात साढ़े दस बजे की है.
पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. दर्ज मामले के मुताबिक महिला घर में सोयी हुई थी. इस बीच शनिस घर में घुसा और महिला से जबरदस्ती का प्रयास किया. शोर मचाने पर शनिस की मां और बहन भी पहुंच गयी.